
Omicron के बाद अब आया Delmicron, कोरोना का ये नया वेरिएंट है और भी ज्यादा खतरनाक
ABP News
Corona Delmicron Variant: भारत में इस वक्त ओमिक्रोन को लेकर खौफ बढ़ रहा है. देश के 17 राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमण की संख्या 358 हो गई है.
Corona New Variant Delmicron: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) ने यूके, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. इससे पहले कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) तबाही मचा रहा था. अब एक और नया वेरिएंट आ गया है. इस नए वेरिएंट का नाम डेल्मिक्रोन (Delmicron Variant) है. कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे डेल्मिक्रोन वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट का कॉम्बिनेशन है.
दावा किया जा रहा है कि डेल्मिक्रोन वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन से भी तेजी से फैलता है. इससे लोगों में संक्रमण का ज्यादा खतरा है हालांकि डेल्टा के मुकाबले हल्के लक्षण दिखते हैं. भारत में डेल्मिक्रोन का कोई भी मामला अभी देखने को नहीं मिला है, न हीआधिकारिक तौर पर इस वेरिएंट को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. इसलिए इसके लक्ष्ण के बारे में भी आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी सामने नहीं आई है.
