
Old Pension Scheme: इन राज्यों में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बहाल की पुरानी पेंशन योजना
Zee News
Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के की मांग देशभर के कई सरकारी कर्मचारियों के संगठन उठा रहे हैं. वे कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के बजाय पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभ देने की मांग कर रहे हैं. पुरानी पेंशन योजना की बहस फिर से क्यों शुरू हुई. कहां से पुरानी पेंशन योजना को लेकर दोबारा बहस शुरू हुई. पुरानी पेंशन योजना क्या है और किन राज्यों में इसे लागू किया जा चुका है, जानिए यहांः
नई दिल्लीः Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के की मांग देशभर के कई सरकारी कर्मचारियों के संगठन उठा रहे हैं. वे कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के बजाय पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभ देने की मांग कर रहे हैं. पुरानी पेंशन योजना की बहस फिर से क्यों शुरू हुई. कहां से पुरानी पेंशन योजना को लेकर दोबारा बहस शुरू हुई. पुरानी पेंशन योजना क्या है और किन राज्यों में इसे लागू किया जा चुका है, जानिए यहांः
पुरानी पेंशन योजना क्या है? पुरानी पेंशन योजना या ओल्ड पेंशन स्कीम सरकार की तरफ से 2004 से पहले के कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन थी. रिटायरमेंट के समय कर्मचारी को उसके वेतन के आधार पर पेंशन दी जाती थी. कर्मचारी की मौत होने पर उसके परिवार को पेंशन का लाभ मिलता था. 1 अप्रैल 2004 से पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया. इसकी जगह नई पेंशन योजना लाई गई.
