
Nutrela Iron Complex Natural से आयरन की कमी को पूरा करें, जानिए क्या हैं इसके फायदे?
ABP News
Nutrela Iron Complex Natural आपके शरीर में दैनिक आयरन की जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छा सप्लीमेंट है. इसमें प्राकृतिक और हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया है. वीगन भी इसका सेवन कर सकते हैं.
Nutrela Iron Complex Natural: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आयरन जरूरी खनिज में से एक है. हमारे शरीर में कुल आयरन का करीब 65 प्रतिशत रेड ब्लड सेल्स के निर्माण के लिए जरूरी है. लेकिन जब शरीर में आयरन की कमी होने लगती है को रेड ब्लड सेल्स भी कम होने लगती हैं, जिससे हीमोग्लोबिन भी कम हो जाता है. शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं सभी अंगों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करती हैं, लेकिन आयरन की कमी होने पर आपके शरीर को ऑक्सीजन ठीक से नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में आपको ऊर्जा में कमी महसूस होने लगती है. आप एनीमिया के शिकार हो सकते हैं. शरीर के सभी टिशूज में ऑक्सीजन ठीक तरह से नहीं पहुंचने के कारण आपको थकान, कमजोरी, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. शरीर में आयरन की कमी होने से गंभीर समस्या भी पैदा हो सकती है. ऐसे में Nutrela Iron Complex Natural शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए अच्छा सप्लीमेंट है. जानते हैं इसके फायदे. यहां से खरीदें: NUTRELA IRON COMPLEX NATURAL 11 GMMore Related News
