
Nusrat Jahan के बयान के बाद पति Nikhil Jain ने खोलकर रख दिया पूरा कच्चा-चिट्ठा, बोले-धोखा मिला
Zee News
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के पति निखिल जैन (Nikil Jain) ने अपना बयान जारी कर नुसरत की पोल खोल दी हैं. उन्होंने फिल्म की शूटिंग से लेकर घर से निकलने तक की पूरी दास्तां सुनाई है.
नई दिल्ली: बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने पति निखिल जैन (Nikil Jain) से बिगड़े संबंधों के बीच बुधवार को अपना बयान दिया था, जिसके आज उनके पति ने जवाब दिया है. उनके पति का कहना है कि उनके और नुसरत के बीच पति-पत्नी जैसे संबंध थे. दोनों ही मैरिड कपल की तरह अपनी जिंदगी गुजार रहे थे. साथ ही उन्होंने फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोपों का भी खंडन किया है. इसके अलावा उन्होंने नुसरत पर धोखा देने का आरोप भी लगाया है. निखिल (Nikil Jain) ने जारी बयान में कहा, 'प्यार की वजह से मैंने नुसरत (Nusrat Jahan) को शादी के लिए प्रपोज किया था. हमने साल 2019, जून महीने में टर्की जाकर शादी की थी. इसके बाद कोलकाता लौटकर रिसेप्शन दिया था. हम साथ पति-पत्नी की तरह ही रहते थे. समाज में लोग हमें मैरिड कपल के तौर पर ही जानते थे. मैंने एक भरोसेमंद पति की तरह अपना वक्त, पैसा और सामान नुसरत को सौंप दिया था. दोस्त, परिवार के लोग जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ किया है. मैंने बिना किसी शर्त उनको हमेशा सहियोग किया, लेकिन बहुत ही कम वक्त में उनका शादी की ओर रवैया बिल्कुल बदल गया.'More Related News
