
Nusrat Jahan का दावा- तलाक की जरूरत नहीं, Nikhil Jain के साथ था लिव इन रिलेशन
Zee News
नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने पति निखिल जैन (Nikil Jain) से बिगड़े संबंधों पर अपना बयान देते हुए कहा कि उनकी शादी गैरकानूनी है. लिहाजा उन्हें तलाक लेने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने पति निखिल जैन (Nikil Jain) से बिगड़े संबंधों के बीच अपना बयान दिया है. उनकी बातों ने लोगों को हैरान कर दिया है. नुसरत ने अपनी शादी को पूरी तरह से गैर कानूनी और अवैध बताया है. नुसरत जहां ने खुद एक बयान जारी किया, जिसमें पति निखिल से अलग होने की बात कही गई. निखिल का नाम लिए बिना ही नुसरत जहां ने उनके ऊपर फाइनेंशियल फ्रॉड होने का आरोप लगाया है. नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने बीते साल तुर्की में निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ शादी की थी. दोनों की शादी को लेकर खूब बातें हुईं. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रही थीं, लेकिन नुसरत ने अब इसे अमान्य बताते हुए 10 प्वाइंट का बयान जारी किया है. नुसरत ने कहा कि तुर्की मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के मुताबिक यह शादी पूरी तरह से अमान्य थी. ये दो अलग धर्मों के लोगों की शादी थी इसी वजह से इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर कराना था, जो कभी किया ही नहीं गया.More Related News
