
Nushrratt Bharuccha बेचेंगी कॉन्डोम! जानिए क्या है पूरा माजरा
Zee News
Janhit Mein Jaari: आगामी फिल्म के 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस नुशरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) मेडिकल स्टोर पर कॉन्डम बेचती दिखेंगी, कुछ ऐसी होगी कहानी
नई दिल्ली: 'प्यार का पंचनाम' फेम बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नुशरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपनी टाइपकास्ट इमेज को तोड़ने का काम कर रही हैं. हाल ही में फिल्म 'अजीब दास्तांस' में उन्होंने नौकरानी बनकर अपनी हॉट बेब वाली इमेज को तोड़ा तो वहीं अब वह एक और टैबू को तोड़ने जा रही हैं. अगली फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) में वह कॉन्डोम बेचती नजर आने वाली हैं. नुशरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की अगली फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में नुशरत (Nushrratt Bharuccha) का किरदार एक मेडिकल की दुकान में कॉन्डम बेचने वाली लड़की का होगा.More Related News
