
Numerology: इस Mulank के लोग होते हैं निडर और आत्मविश्वासी, क्या आप भी हैं शामिल
Zee News
मूलांक 7 वाले लोग खासे निडर और स्पष्ट बात बोलने वाले होते हैं. ये लोग बुद्धिमान लोगों से ही दोस्ती करना पसंद करते हैं.
नई दिल्ली: राशियों की तरह मूलांक (जन्म तारीख का जोड़) से भी जातकों के स्वभाव और पर्सनालिटी आदि का पता चलता है. मूलांक (Mulank) से वैवाहिक जीवन, करियर आदि की भविष्यवाणियां भी की जाती हैं. आज हम मूलांक 7 वाले लोगों की कुछ खासियतें जाते हैं. मूलांक 7 उन लोगों का होता है जिनका जन्म महीने की 7, 16 या 25 तारीख को होता है हुआ हो. इस मूलांक का स्वामी ग्रह केतु है. मूलांक 7 वाले जातक निडर (Fearless) होते हैं और बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. उनके स्वतंत्र विचार और असामान्य व्यक्तित्व उन्हें सबसे अलग और बहुत आत्मविश्वासी (Confident)बनाते हैं. इन लोगों को कला और गुप्ता विद्या में खास रूचि होती है. वैसे तो यह पढ़ाई-लिखाई में अच्छे होते हैं लेकिन कई बार कुछ परीक्षाओं में इन्हें असफलता का सामना करना पड़ता है. हालांकि अपने अथक प्रयासों से वे सफलता पा लेते हैं.More Related News
