
NSUT Recruitment 2021: असिस्टेंट और असोसिएट प्रोफेसर सहित 25 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
ABP News
NSUT Recruitment 2021: नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग विभाग) के 25 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट्स नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT) की आधिकारिक वेबसाइट www.nsit.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेताजी सुभाष टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय (NSUT) ने विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया जारी है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है. इसके बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और सभी रेलिवेंट संलग्नक जमा करने होंगे.ये डॉक्यूमेंट्स 2 अगस्त को या उससे पहले इस पते पर भेजने होंगे.रजिस्ट्रार, नेताजी सुभाष टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, आजाद हिंद फौज मार्ग, सेक्टर-3, द्वारका, नई दिल्ली-110078. वैकेंसी डिटेल्ससिविल इंजीनियरिंग विभाग में 25 वैकेंसी को भरने के लिए यह रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसमें से 17 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर के पद के लिए, 6 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए, 2 रिक्तियां प्रोफेसर के पद के लिए हैं.More Related News
