
Nora Fatehi को डेट करने की खबरों पर बोले Terence Lewis, कहा-'राज की बात राज रहने दो'
ABP News
Terence Lewis Relationship: टेरेंस लुईस ने उनकी और नोरा फतेही की डेटिंग की अफवाह पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि राज की बात राज रहने दो.
Terence Lewis On Relationship With Nora Fatehi: कोरियोग्राफर-डांसर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) साथ में डांस रियलिटी शो को जज कर चुके हैं. दोनों ने साथ में इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 को जज कर किया था. उस दौरान दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. दोनों को साथ में डांस करता जेख फैंस बेहद खुश हो जाते हैं. नोरा और टेरेंस अक्सर साथ में परफॉर्म करते हुए वीडियो शेयर करते हैं. नोरा और टेरेंस की डेटिंग की अफवाहें आए दिन आती रहती हैं. इस पर नोरा और टेरेंस कभी रिएक्ट नहीं करते हैं. टेरेंस और नोरा ने डेटिंग की खबरों से इनकार दिया है. अब इस बारे में टेरेंस ने खुलकर बात की है. उन्होंने नोरा की खूब तारीफ भी की है.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में टेरेंस लुईस ने कहा कि उनकी और नोरा की केमिस्ट्री शानदार है. उन्होंने नोरा को डेटिंग करने की बात को अफवाह बताया है. उन्होंने नोरा की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत रियल हैं और दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
