
Nokia का सस्ता और दमदार फोन Nokia C01 Plus हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
Zee News
HMD Global ने अपने लो बजट रेंज सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन Nokia C01 Plus लॉन्च कर दिया है. .यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia C01 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी डिजाइन C1 Plus के समान ही है. यह दमदार, सस्ता के साथ-साथ बड़े बैटरी पैक से लैस है.
नई दिल्ली: HMD Global ने अपने लो बजट रेंज सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन Nokia C01 Plus लॉन्च कर दिया है. .यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia C01 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी डिजाइन C1 Plus के समान ही है. यह दमदार, सस्ता के साथ-साथ बड़े बैटरी पैक से लैस है. साथ ही यह Android GO के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है. Nokia C01 Plus: कीमत व उपलब्धता Nokia C01 Plus को फिलहाल कंपनी ने रशिया में लॉन्च किया है और इसकी कीमत RUB 6,490 यानि 6,600 रुपये है. इसमें 1GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. रशिया में यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे ब्लू और पर्पल कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने भारत व अन्य देशों में इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.More Related News
