Noise ने इस फीचर के साथ लॉन्च की स्मार्टवॉच, कीमत भी बेहद सस्ती
Zee News
स्मार्टवॉच में नॉइज हेल्थ सूट से लैस प्रमुख विशेषताएं हैं, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, 24 गुणा 7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, कैलोरी बर्न, स्लीप मॉनिटर, एक्टिविटी हिस्ट्री और स्टेप ट्रैकर शामिल हैं.
नई दिल्लीः घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नॉइज (noise) ने गुरुवार को कॉलिंग फीचर के साथ एक नई स्मार्टवॉच कलरफिट आइकन बज लॉन्च की, जिसमें वॉयस असिस्टेंस फीचर जोड़ा गया है.
4 हजार रुपये है कीमत इसकी कीमत 3,999 रुपये है. यह स्मार्टवॉच ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर चार रंगों जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे, ऑलिव गोल्ड और मिडनाइट गोल्ड में उपलब्ध है. नॉइज के सह-संस्थापक अमित खत्री ने कहा, "हम नॉइजमेकर्स की मांगों के आधार पर प्रोडक्ट को क्यूरेट करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
More Related News