
Nobi Singh के सॉन्ग Dream Girl ने मचाया धमाल, सिग्नेचर स्टेप बना ट्रेंडिंग
Zee News
पंजाबी गायक नॉबी सिंह (Nobi Singh) का सॉन्ग 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) जमकर वायरल हो रहा है, इसे अब तक 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नई दिल्ली: पंजाबी गायक नॉबी सिंह (Nobi Singh) का सॉन्ग 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) अब दर्शकों के बीच आ चुका है. जीकी मीडिया द्वारा निर्मित यह वीडियो ट्रैक आपको गोवा के रोमांटिक सफर पर ले जाएगा. 2 अप्रैल को जारी हुए इस गीत के ऑडियो को लोगों से इतना प्यार मिला, कि उनकी डिमांड पर ही इसका वीडियो भी जारी किया गया. नॉबी सिंह उभरते पंजाबी गायक हैं, जिन्होंने 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) को अपनी सुरीली आवाज दी है. यह एक ऐसा गीत है जो उन सभी का दिल जीत रहा है, जिन्होंने कभी अपने जीवन में एक खूबसूरत महिला को चाहा है. इस गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसे अब तक 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.More Related News
