
'No size fits all': Pinterest ने बनाई अब इन विज्ञापनों से दूरी, Twitter पर किया ये ऐलान
Zee News
'No size fits all': Pinterest लंबे समय से अपनी साइट पर Pro-eating disorder content की वजह से सवालों और आलोचनाओं के घेरे में थी. माना जा रहा है कि इस फैसले से उसकी छवि में सुधार के साथ उसके यूजर्स की तादाद में भी इजाफा होगा.
नई दिल्ली: इमेज-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Pinterest ने वजन घटाने वाली भाषा और तस्वीरों वाले सभी विज्ञापनों (Weight-loss Ads) पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले के दायरे में वो सभी विज्ञापन भी शामिल हैं जो मानव शरीर के कुछ प्रकारों को आदर्श या बदनाम करते हैं. कंपनी ने कहा कि वो तत्काल प्रभाव से वजन घटाने या वजन घटाने वाले उत्पादों, या बॉडी मास इंडेक्स (BMI) या इसी तरह के इंडेक्स का संदर्भ देने वाले विज्ञापनों के विज्ञापनों की भी अनुमति नहीं देगी. Pinterest is committed to building a safe and inspiring space for all our users. That means looking at ways we can keep evolving our policies, starting today. Read more here: कंपनी ने एक ब्लॉग में विस्तार से अपने फैसले की जानकारी दी है. अपने बयान में कंपनी की ओर से कहा गया है कि उसने अपने यूजर्स की भावनाओं और उनकी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखते हुए ये फैसला किया है.
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




