
No entry 2 Movie: सलमान खान की नो एंट्री-2 में डेजी शाह को नहीं मिलेगी एंट्री, एक-दो नहीं तीन एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस!
ABP News
Salman Khan Movie No Entry 2: सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म नो एंट्री 2 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. नो एंट्री 2 में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen Khan) भी दिखाई देंगे.
Daisy Shah No Longer Is No Longer Part Of Salman Khan Upcoming Movie No Entry 2: बॉलीवुड के गलियारों में बीते कई दिनों से सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म नो एंट्री 2 (No Entry 2) सुर्खियों में बनी हुई है. पहले इस फिल्म को लेकर ऐसी खबर आ रही थी कि डेजी शाह (Daisy Shah) इसमें अहम भूमिका में दिखाई देंगी. सलमान खान (Salman Khan Movie Jai Ho) के संग डेजी शाह (Daisy Shah Debut) जय हो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ऐसे में फैंस को ये लग रहा था कि ये जोड़ी एक बार फिर से उन्हें गुदगुदाने के लिए आ रही है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नो एंट्री 2 में डेजी शाह नहीं नजर आएंगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए सलमान खान, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen Khan) को साइन किया जा चुका है. पहले पार्ट में भी ये तिगड़ी साथ दिखाई दे चुकी है. हालांकि अभी पूरी कास्ट पर चर्चा जारी है. जल्द ही मेकर्स फिल्म के बाकी कलाकारों को भी फाइनल कर लेंगे.
