
NIFT Group C Recruitment 2021: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रुप सी के कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
ABP News
स्टेनो, असिस्टेंट वार्डन, मशीन मैकेनिक समेत इन विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2021 से शुरू हो जाएंगे. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
NIFT Group C Recruitment 2021: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), श्रीनगर में ग्रुप सी के 18 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाएगा. अगर वे इस दौरान अच्छा काम करेंगे तो इंस्टिट्यूट की पॉलिसी के आधार पर उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए होगी भर्तीनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टेनो ग्रेड III के 1 पद, असिस्टेंट (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के 1 पद, असिस्टेंट वार्डन (फीमेल) के 1 पद, मशीन मैकेनिक के एक पद लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1 पद जूनियर असिस्टेंट के 2 पद, लैब असिस्टेंट (FD) के 1 पद, लैब असिस्टेंट (FC) के 1 पद, लैब असिस्टेंट (IT) के 1 पद, ड्राइवर के 1 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 7 पदों पर भर्ती की जाएगी.More Related News
