NFL में 20 प्रतिशत और RCF में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
NDTV India
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस प्रस्तावित शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिये मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की हैं. सरकार की एनएफएल में 74.71 प्रतिशत और आरसीएफ में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. एनएफएल ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर बाद मुनाफा 198 करोड़ रुपये बताया है.
केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान खुली बिक्री पेशकश के जरिये नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में 20 प्रतिशत और राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स (RCF) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करेगी.निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस प्रस्तावित शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिये मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की हैं. सरकार की एनएफएल में 74.71 प्रतिशत और आरसीएफ में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. एनएफएल ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर बाद मुनाफा 198 करोड़ रुपये बताया है.More Related News