New Zealand: लेबर पेन में भी साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचीं न्यूजीलैंड की सांसद, स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म
ABP News
Trending: न्यूजीलैंड की सांसद जूली ऐनी जेंटर को ग्रीन एमपी के नाम से भी जाना जाता है. वह पर्यावरण को लेकर अपने अभियान की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
Trending News : न्यूजीलैंड की सांसद जूली ऐनी जेंटर (Julie Anne Genter) की चर्चा इंटरनेशनल मीडिया में खूब हो रही है. चर्चा का कारण उनका साहस है. दरअसल जूली रविवार तड़के प्रसव पीड़ा होने के बाद अपनी साइकिल पर सवार होकर खुद ही अस्पताल पहुंच गईं. यहां उन्होंने एक घंटे बाद एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने इसके बाद फेसबुक पेज पर बच्ची को जन्म देने की जानकारी भी शेयर की.
जूली एनी जेंटर ने बच्ची को जन्म देने के बाद अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘सुबह 3:04 बजे हमने अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत किया. मैं वास्तव में लेबर पेन में साइकिल से जाने की योजना नहीं बना रही थी, लेकिन ऐसा हो ही गया.’ जूली ने पोस्ट में लिखा कि, ‘जब मैं अस्पताल के लिए सुबह 2 बजे निकली तो ज्यादा दबाव नहीं था, मुझे ज्यादा दर्द भी नहीं हो रहा था, लेकिन 10 मिनट बाद अचानक तेजी से दर्द होने लगा. हालांकि अब मेरे पास एक स्वस्थ और खुश बच्ची सो रही है, जैसा कि उसके पिता हैं.’