
New Rules from 1st November: 1 नवंबर से बदलने जा रहे हैं रेलवे टाइम टेबल समेत कई नियम, जानिए इनके बारे में सबकुछ
ABP News
New Rules from 1st November: 1 नवंबर को होने वाले बदलाव में बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने पर चार्ज, रेलवे के टाइम टेबल में बदलाव और गैस सिलेंडर बुकिंग जैसे रोजमर्रा की चीजें शामिल है.
New Rules from 1st November: एक तरफ जहां आसमान छू रही महंगाई से लोग काफी परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ अगले महीने यानी नवंबर की पहली तारीख से देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों के बारे में सभी का जानना बेहद जरूरी इसलिए भी है क्योंकि इसका सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर पड़ सकती है. दरअसल 1 नवंबर को होने वाले बदलावों में बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने का चार्ज, रेलवे के टाइम टेबल में बदलाव और गैस सिलेंडर बुकिंग जैसे रोजमर्रा की चीजें शामिल हैं.
बैंकों में पैसा जमा करने से निकालने तक के लगेंगे चार्ज
More Related News
