
New Maruti Baleno Facelift vs i20 vs Altroz, जानें फीचर्स के मामले में कौन सी कार है बेस्ट
ABP News
Features Comparison: प्रीमियम हैचबैक कारें अपने शानदार फीचर्स को लेकर जानी जाती हैं. फीचर्स की जहां तक बात है तो ये तीनों कारें एक दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं.
Features Comparison: प्रीमियम हैचबैक (Premium hatchbacks) केवल माइलेज (mileage) या स्पेस (space) से कहीं अधिक हैं क्योंकि यह उन फीचर्स के लिए जानी जाती हैं जिनके लिए खरीदार इन कारों पर अधिक खर्च करते हैं.
नई i20 जब लॉन्च हुई तो इसने बेंचमार्क बढ़ा दिया लेकिन अब मारुति जल्द ही लॉन्च होने वाली बलेनो फेसलिफ्ट (Baleno facelift) के साथ तेजी से पकड़ बनाने के मूड में है. यहां इस लेख में हम टाटा मोटर्स के i20 और अल्ट्रोज़ (Altroz) की तुलना में नई बलेनो की टचस्क्रीन और कुछ टॉप न्यू फीचर्स के बारे में बात करेंगे. हालांकि, ध्यान दें कि नई बलेनो की फीचर्स की फाइनल लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है.
