
Netherlands: चुनावी जीत के बाद डच नेता ने पाकिस्तान-बांग्लादेश को जमकर कोसा, हिंदुओं के समर्थन में कही ये बड़ी बात
Zee News
हिंदुओं का समर्थन करने वाले और आम चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाले नीदरलैंड्स के नेता गीर्ट वाइल्डर्स (Geert Wilders) ने एक बार फिर अपने बयान से खलबली मचा दी है.
Netherlands: हिंदुओं का समर्थन करने वाले और आम चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाले नीदरलैंड्स के नेता गीर्ट वाइल्डर्स (Geert Wilders) ने एक बार फिर अपने बयान से खलबली मचा दी है. जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गीर्ट वाइल्डर्स ने दुनिया भर से मिल रही बधाई पर अपने आधिकारिक एक्स (x) पर पोस्ट कर सभी का धन्यवाद किया है. उन्होंने भारत को और उससे भी ज्यादा हिंदुओ को धन्यवाद दिया है. Thanks so much to all my friends from all over the world who congratulated me on winning the Dutch elections.
Many kind messages came from : i’ll always support Hindus who are attacked or threatened to be killed or prosecuted in Bangladesh, Pakistan only for being Hindu.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




