Nepal PM Expands Cabinet: नेपाल में शेर बहादुर देउबा सरकार ने किया कैबिनेट विस्तार, 17 मंत्रियों ने ली शपथ
ABP News
Nepal PM Expands Cabinet: काठमांडू पोस्ट अखबार के अनुसार मंत्रिपद के बंटवारे को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों में सहमति बन जाने के बाद ही नयी नियुक्तियां संभव हो पायी हैं.
Nepal PM Expands Cabinet: पदभार ग्रहण करने तीन महीने बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार को पांच दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया और इस दौरान 17 मंत्रियों एवं दो राज्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. इसी के साथ सरकार में अब मंत्रियों की संख्या 25 हो गयी है जिनमें 22 कैबिनेट और तीन राज्यमंत्री हैं.
इससे पहले, प्रधानमंत्री एवं एक राज्यमंत्री समेत कैबिनेट में बस छह सदस्य थे. नेपाल का संविधान मंत्रिमंडल में बस 25 मंत्रियों की अनुमति देता है. प्रधानंमत्री पांच दलीय सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच सत्ता साझेदारी पर लंबी चर्चा के कारण अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाये थे. नवनियुक्त मंत्रियों ने राष्ट्रपति कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उससे पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से इन्हें मंत्री बनाने की सिफारिश की थी.