
Neha Kakkar ने नदी और पेड़ के पास की बच्चों जैसी मस्ती, इस जगह को बताया खास
Zee News
अपने पोस्ट में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने लिखा है, 'हमारा उत्तराखंड सबसे सुंदर. हे भगवान सबको जल्द वैक्सीन लग जाए और फिर सब आकर यहां की खूबसूरती देखें...'
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शुक्रवार को दुआएं मांगी कि सबकुछ बिल्कुल पहले की तरह सामान्य हो जाए, लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आए और फिर सब आकर उत्तराखंड की खूबसूरती का आनंद लें. ऋषिकेश में पैदा हुईं नेहा ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह ब्लैक टीशर्ट और पैंट में पेड़-पौधे और हरियाली के बीच नजर आ रही हैं. अपने पोस्ट में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने लिखा है, 'हमारा उत्तराखंड सबसे सुंदर. हे भगवान सबको जल्द वैक्सीन लग जाए और फिर सब आकर यहां की खूबसूरती देखें..यहां का भी और पूरे भारत का भी रोजगार शुरू हो जाए फिर से, सब फिर से अच्छा हो जाए जल्द से जल्द.'More Related News
