NCPCR ने राहुल गांधी के Instagram प्रोफाइल को लेकर कार्रवाई की मांग की, Twitter अकाउंट पहले ही हो चुका है लॉक
ABP News
NCPCR Instagram Account: NCPCR ने राहुल गांधी के Instagram प्रोफाइल को लेकर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता का Twitter अकाउंट पहले ही लॉक हो चुका है.
NCPCR Instagram Account: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने फेसबुक को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी के इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. फेसबुक को भेजी गई चिट्ठी में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिवार की पहचान उजागर की है जो कि जूविनाइल जस्टिस एक्ट के प्रावधानों के खिलाफ है. आयोग द्वारा फेसबुक को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि राहुल गांधी के इंस्टाग्राम पोस्ट से वह पोस्ट तुरंत हटाए जाए. इसके साथ ही राहुल गांधी के अकाउंट पर उचित कार्रवाई की जाए इस बाबत में 3 दिनों के भीतर क्या कार्रवाई की गई है उसकी जानकारी राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग को दी जाए.More Related News