
Navratri 2021 Wishes: कल से शुरू हो रही नवरात्रि पर अपनों को भेजें भक्ति भरे ये मैसेज, फोटो और GIF
ABP News
Navratri 2021 Wishes: कल से नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है जिसको लेकर खास तैयारियां लोग शुरू कर चुके हैं. नवरात्रि के मौके पर भक्ति भरे संदेश भेज अपनों को दें शुभकामनाएं.
Navratri 2021 Wishes: नवरात्रि का पर्व कल से शुरू होने वाला है जिसको लेकर खास तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. नौ दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. माता को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त लगातार 9 दिन पूजा अर्चना समेत वर्त रखते हैं.
बता दें, इस बार नवरात्रि का पर्व 7 अक्टूबर से शुरू से होकर 14 अक्टूबर तक चलने हैं. वहीं, भक्त इस दौरान अपने करीबियों को भक्ति भरे संदेश भेज एक दूसरे के लिए प्राथना करते हैं. अगर आप भी अपने परिजनों, यार दोस्त समेत अपने लोगों को नवरात्रि के मौके पर शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो ये कुछ मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं.
More Related News
