
Nature By Zodiac Signs: दूसरों की सफलता और हर खुशी से जलते हैं ये 4 राशि वाले, क्या आपके आसपास भी हैं ऐसे लोग
Zee News
दूसरों से तुलना करना, उनसे जलना कुछ लोगों की आदत होती है. ऐसी कुछ राशियों (Zodiac Signs) के जातकों के बारे में ज्योतिष (Astrology) में भी बताया गया है.
नई दिल्ली: जिंदगी में कभी सफलता (Success) मिलती है तो कभी असफल होते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों की खुशी में भी जश्न मनाते हैं और कुछ उनसे ईर्ष्या (Jealous) करने में ही अपना समय बिता देते हैं. ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक 4 राशियों (Zodiac Sign) के लोग ऐसे होते हैं, जिनमें जलन की भावना ज्यादा ही होती है.
मेष (Aries): मेष राशि के लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. वे हर चीज में टॉप पर रहना पसंद करते हैं. ऐसे में जब वे किसी से पिछड़ जाते हैं तो वे दूसरे की सफलता से जलते हैं.
More Related News
