
National Pension System: NPS खाते में नॉमिनी को जाड़ना चाहते हैं? ये है आसान तरीका, डिटेल्स जल्द हो जाएगी अपडेट
Zee News
NPS Nominee Update: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFDRA) एनपीएस सदस्यों को अपने खातों में अधिकतम तीन नामांकित (nominee) व्यक्तियों को जोड़ने की अनुमति देता है. ध्यान दें कि सभी नामांकित व्यक्तियों के लिए कुल शेयर प्रतिशत 100 प्रतिशत होना चाहिए और ग्राहक को बचत का वह हिस्सा दर्ज करना होगा जो वह प्रत्येक नामांकित व्यक्ति को उसकी मृत्यु पर प्रदान करना चाहता है.
NPS Nominee Update: NPS (National Pension Scheme) पंजीकृत व्यक्तियों को सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गईवॉलंटरी कंट्रीब्यूशन मार्केट से जुड़ी योजना है. यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को उनके सेवानिवृत्ति बचत में योगदान करने का अवसर देती है.
More Related News
