)
NASA ने शेयर की बृहस्पति के Great Red Spot की चौंकाने वाली तस्वीर, धरती से दोगुना बड़ा है आकार
Zee News
जूनो की ओर से ली गई ग्रेट रेड स्पॉट की यह तस्वीर करीबन 8,648 miles यानी 13,917km दूर से ली गई है. NASA की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में नारंगी, भूरे और लाल छींटों से घिरा हुआ एक स्पॉट नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: NASA: स्पेस एजेंसी NASA (National Aeronautics and Space Administration)की ओर से अक्सर यूनिवर्स की कई तरह की आकर्षक तस्वीरें और वीडियोज शेयर की जाती रहती है. वहीं अब एक बार फिर अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अंतरिक्ष यान जूनो की ओर से ली गई बृहस्पति पर ग्रेट रेड स्पॉट (Great Red Spot) की एक हैरतअंगेज फोटो शेयर की है.
More Related News
