
Nandini को छोड़ किसी और के साथ कोजी हो रहा 'Anupama का बेटा', क्या देने वाला है धोखा?
Zee News
अनुपमा (Anupama) का बेटा समर इन दिनों एक लड़की की बाहों में नजर आ रहा है और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह लड़की नन्दिनी है ही नहीं.
नई दिल्ली: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. परिवार के खिलाफ जाकर अनुपमा अपनी एक नई पहचान बना रही है. दूसरी तरफ अनुपमा के बेटे के रिश्ते में कुछ दूरियां सामने आ रही हैं और अब अनुपमा का बेटा समर किसी और को ही अपनी बाहों में भर रहा है और ये फोटोज अब वायरल हो रहे हैं.
टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में लीड एक्टर के बेटे का किरदार निभा रहे पारस कलनावत (Paras Kalnawat) इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी और लड़की के साथ नजर आ रहे हैं और यह लड़की एक मॉडल है जो कई वीडियो सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं और इनका नाम है नेहा मलिक. पारस इन दिनों नेहा के साथ काफी करीब नजर आ रहे हैं, दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
