
Nag Panchami 2021 : सपने में दिखते हैं सांप, नांग पंचमी के दिन करें पूजा, मिलेगा लाभ
NDTV India
Nag Panchami 2021 : यह दिन नाग देवता को समर्पित किया गया है और इस दिन उनकी विधि विधान से पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार, इस दिन नाग देवता की पूजा करने से शुभ फल मिलता है. इसके साथ ही भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.
Nag Panchami 2021 Date : सनातन धर्म के लोग नाग की देवता के रूप में पूजा-आराधना करते है. लोग हर साल सावन में शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी (Nag Panchami) मनाते है. इस साल नाग पंचमी 13 अगस्त 2021 को मनाई जाएगी. यह दिन नाग देवता को समर्पित किया गया है और इस दिन उनकी विधि विधान से पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार, इस दिन नाग देवता की पूजा करने से शुभ फल मिलता है. इसके साथ ही भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. नाग पंचमी (Nag Panchami 2021) पर इस बार बेहद दुर्लभ योग बन रहे हैं. यह योग राहु-केतु के दोषों और काल सर्प दोष (kaal sarp dosh) से मुक्ति के लिए अच्छे होते हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस योग में पूजा करने से राहु-केतु के दोषों के अलावा काल सर्प दोष से भी मुक्ति मिल सकती है.More Related News
