
Nafisa Ali Covid positive: नफीसा अली की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जानिए अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री ने क्या कहा
ABP News
कोरोना से संक्रमित होने के बाद अभिनेत्री नफीसा अली को आज गोवा के एक सैन्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
Nafisa Ali test Covid Positive: कोरोना से संक्रमित होनेवाले एक्टर्स की फेहरिस्त में अब अभिनेत्री नफीसा अली का नाम भी जुड़ गया है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद 64 साल की नफीसा अली को आज गोवा के एक सैन्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है. नफीसा अली ने बताया, "कल मुझे बहुत तेज बुखार था और मेरा ऑक्सीजन लेवल भी काफी गिर गया था, मगर अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं."
इन फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनयबता दें कि नफीसा अली ने जुनून (1979), आतंक (1996), मेजर साब (1998), ये जिंदगी का सफर (2001), मलयालम फिल्म बिग बी (2007), लाइफ इन ने मेट्रो (2008), गुजारिश (2010), पंजाबी फिल्म लाहौर (2010), यमला पगला दीवाना (2011), साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018) जैसी कई फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाईं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले नफीसा अली ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब हासिल किया था. उससे पहले नफीला अली की पहचान एक राष्ट्रीय स्वीमिंग चैंपियन के तौर पर भी रही.
