
Naagin 6: रुबीना दिलाइक नहीं नियति फतनानी निभाएंगी लीड रोल, ऑडिशन के बाद सेलेक्ट हुईं एक्ट्रेस
ABP News
टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी पॉपुलर शो 'नागिन 6' में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी. वह ऑडिशन के बाद सिलेक्ट कर ली गई हैं. लेकिन इससे पहले कहा जा रहा था कि 'बिग बॉस 14' विनर रुबीना दिलाइक शो में लीड रोल निभाएंगी.
टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन 6' आने वाले महीनों में देखने को मिलेगा. इसके लिए मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दिया है. पिछले सीजन में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल मुख्य भूमिका में थे. इसमें दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक थी. कुछ दिन पहले इंटरनेट खबरें फैली कि रुबिना दिलाइक 'नागिन 6' में हो सकती हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि नियति फतनानी लीड रोल निभाएंगी. नियति फतनानी ने गुल खान के टीवी शो 'नजर' में पिया का किरदार निभाया था. ये शो भी इसी जोनर का था और उनका क्रोमा में काम करने का अनुभव भी अच्छा है जोकि नागिन के लिए फिट बैठता है. नियति फतनानी की टीवी की अच्छी एक्ट्रेस के तौर पर गिनती होती है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया है कि शो के लिए ऑडिशन पूरे चुके हैं और नियति फतनानी को चुन लिया गया है.More Related News
