Mutual Fund Tips: 50 वर्ष की उम्र में पाना चाहते हैं 10 करोड़ रुपये? अपनानी होगी निवेश की यह रणनीति
ABP News
Mutual Fund Tips: म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश करना एक अच्छा विकल्प माना गया है. SIP के जरिए निवेशक हर महीने एक छोटी रकम जमा करके लंबी अवधि के लिए बड़ी रकम तैयार कर लेते हैं.
Mutual Fund Tips: म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करने को अच्छा विकल्प माना जाता है. ऐसा देखा गया है कि म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश करने वालों को अधिक मुनाफा हुआ है. SIP के जरिए निवेशक हर महीने एक छोटी रकम जमा करके लंबी अवधि के लिए बड़ी रकम तैयार कर लेते हैं. म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर के अनुसार, यह संभव हो जाता है क्योंकि निवेशक को ऐसी म्यूचुअल फंड योजनाओं में लंबी अवधि में चक्रवृद्धि लाभ (ब्याज पर ब्याज) मिलता है. अगर आप अपने निवेश लक्ष्य को लेकर स्पष्ट है तो आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर को आजमाना चाहिए. इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि निवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए कितना SIP काफी होगा.More Related News