
Musaddiq Ahmed ने मचाया गदर, सिर्फ 28 गेंद पर ठोक दिया ताबड़तोड़ शतक
Zee News
Musaddiq Ahmed की ताबड़तोड़ बैटिंग के चलते पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है.उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर शतक ठोक दिया है.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बड़े-बड़े कारनामे होते रहते हैं. खिलाड़ी कई बार तो ऐसा कुछ कर देते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने टी-10 मैच में भी कर दिखाया है. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के चलते पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है. Ahmed Musaddiq dismissed on the final ball of the innings क्रिकेट का खेल मौजूदा समय में काफी तेज हो गया है. 50 ओवर क्रिकेट के बाद अब 20 ओवर क्रिकेट और अब 10 ओवर के मैचों में लोगों को खासा मजा आता है और अगर टी-10 मैच में कोई बल्लेबाज शतक ठोक देता है तो बहुत बड़ी बात हो जाती है. ऐसी ही एक कमाल की पारी यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग में भी देखने को मिली है. — Dharma (@dharma1724)More Related News
