
Mumtaz की शादी से टूट गया था Rajesh Khanna का दिल, कह दी थी ये बात
ABP News
मुमताज़ (Mumtaz) और सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था. लोगों दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया करते थे.
Rajesh Khanna was heartbroken by Mumtaz's marriage: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने अनोखे अंदाज़ से करोड़ों दिलों पर राज़ किया. उस दौर में शायद ही किसी ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जैसी पॉपुलैरिटी हासिल की हो. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने कई हीरोइनों के साथ हिट फिल्में दीं लेकिन लोगों को एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) के साथ उनकी जोड़ी बहुत पसंद आई. दोनों जब भी एक साथ फिल्म में नज़र आए, वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. मुमताज़ (Mumtaz) के साथ हिट फिल्मों की झड़ी के बाद राजेश खन्ना एक्ट्रेस को अपना दायां हाथ समझने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुमताज़ (Mumtaz) की शादी से राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का दिल टूट गया था.
A post shared by Rajesh Khanna (@__.rajeshkhanna.__.official.__)
