Mumbai यूनिवर्सिटी का कॉमर्स एंड मैनेजमेंट कोर्सेस का एग्जाम टाइम टेबल जारी, करें चेक
ABP News
Mumbai यूनिवर्सिटी ने समर 2021 के लिए एग्जाम टाइम टेबल जारी कर दिया है. टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेहसाइट पर उपलब्ध है. इसमें कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स की एग्जाम डेटशीट भी जारी की गई है.
मुंबई यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स एंड मैनेजमेंट कोर्सेस MCom / M.M.S के लिए के लिए एग्जाम टाइम टेबल जारी किया है. ये टाइम टेबल मुंबई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट old.mu.inपर उपलब्ध है. कॉमर्स एंड मैनेजमेंट कोर्सेस के लिए एग्जाम डेटशीट भी रिलीज की गई है. दूसरे कोर्सेस के शेड्यूल जिनमें साइंस, टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटिज और इंटरडिसिप्लिनरी कोर्सेस शामिल हैं वे जल्द ही जारी किए जाएंगे. एमकॉम और एम.एम.एस सेमेस्टर की डेटशीट अवेलेबलMore Related News
