
Multibagger Stock Tips: 20 साल में इस स्टॉक ने 1 लाख रुपये को बना दिया 8 करोड़, जानें इस शेयर के बारे में
ABP News
Share Market News: स्टॉक मार्केट में पैसा खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि प्रतीक्षा करने में है. इसलिए जो निवेशक 'खरीदें, पकड़ कर रखें और भूल जाएं' रणनीति पर चलेंगे उन्हें कहीं ज्यादा फायदा होगा.
Multibagger Stocks: धैर्य उन महत्वपूर्ण गुणों में से एक है जो एक शेयर बाजार (stock market) निवेशक (investor) में होना चाहिए, क्योंकि स्टॉक मार्केट में पैसा खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि प्रतीक्षा करने में है. इसलिए, जो निवेशक 'खरीदें, पकड़ कर रखें और भूल जाएं' रणनीति पर चलेंगे उनके पास शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाने का बेहतर मौका है. अतुल लिमिटेड (Atul Limited) के शेयर इसका ज्वलंत उदाहरण हैं. इंटीग्रेटेड केमिकल कंपनी के शेयर की कीमत 11.30 रुपये प्रति शेयर (एनएसई में 13 सितंबर 2001 को बंद कीमत) से बढ़कर 9,250 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (9 सितंबर 2021 को एनएसई में बंद कीमत) हो गई. यानी यह स्टॉक करीब 20 साल की अवधि में लगभग 818 गुना बढ़ गया. इस अवधि के दौरान जिन निवेशकों ने अपना निवेश बनाए रखा वे करोड़पति हो गए.More Related News
