
Multibagger Stock Tips: मंगलवार को ये शेयर दिखा सकते हैं तेजी, इन पर रखें नजर
ABP News
Share Market News: सोमवार को बाजारों में गिरावट देखी गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,465.89 अंक पर आ गया.
Multibagger Stock : सोमवार को सेंसेक्स 1,170 अंक का गोता लगा गया. यह करीब सात माह में सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,465.89 अंक पर आ गया. सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई. यह दो माह में सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है. 12 अप्रैल के बाद यह एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 348.25 अंक यानी 1.96 प्रतिशत टूटकर 17,416.55 अंक पर बंद हुआ. हम आपको बता रहे हैं कि मंगलवार को किन स्टॉक्स पर नजर रखनी है:-
Upper Circuit Stocks: टीटीएमएल, ब्राइटकॉम ग्रुप, ट्राइडेंट, गोल्डस्टोन टेक्नोलॉजी, कोटायार्क इंडस्ट्रीज और लाइका लैब के शेयर बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए. सोमवार को ये शेयर अपर सर्किट में बंद नजर आए. ये ट्रेंडिंग शेयर मंगलवार को फोकस में रहेंगे.
