
Multibagger Stock Tips: इस शेयर ने 2021 में निवेशकों की दौलत को कर दिया दोगुना, जानें इसके बारे में
ABP News
Multibagger Stock Tips: शेयर बाजार के जानकार मानते हैं कि इस स्टॉक में आगे भी तेजी जारी रहेगी. बाजार के जानकारों की सलाह है कि इस स्टॉक में लंबे नजरिए के साथ बने रहें.
Multibagger Stock Tips: इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर (information technology sector) कोविड महामारी से प्रभावित शेयर बाजारों में स्टार परफॉर्मर रहा है. कोरोना काल में कंपनियों ने डिजिटलीकरण पर ध्यान दिया और बड़े पैमाने पर वर्क फ्रॉम होम की शुरूआत हुई, इस सबने ऑपरेटिंग कॉस्ट (Operating cost) को कम किया. मिडकैप आईटी कंपनी माइंडट्री (Mindtree) इस सेगमेंट में सबसे बड़ी गेनर में से एक है, जिसका शेयर प्राइस मौजूदा कैलेंडर ईयर में दोगुने से अधिक है, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (20.5 प्रतिशत ऊपर) और बीएसई आईटी इंडेक्स (40 प्रतिशत ऊपर) से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.More Related News
