
Multibagger Share: इस शेयर ने साल भर में दिया 290% रिटर्न, 5 लाख बन गए 19.7 लाख रुपये, क्या निवेश करना चाहिए
Zee News
शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को काफी कम समय में बम्पर रिटर्न दिया है. Datamatics Global Services का शेयर भी उन्हीं में से एक है.
Multibagger Share: शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को काफी कम समय में बम्पर रिटर्न दिया है. Datamatics Global Services का शेयर भी उन्हीं में से एक है. बीते 12 महीनों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 290 परसेंट का रिटर्न दिया है. आज से ठीक एक साल पहले यानी 22 जून, 2020 को इस कंपनी का शेयर 48.20 रुपये पर था, जो आज 189.90 रुपये तक पहुंच गया है. यानी पूरे 290 परसेंट का शानदार रिटर्न निवेशकों को मिला है. जबकि इस दौरान सेंसेक्स का रिटर्न 51 परसेंट रहा है. अगर आपने इस शेयर में 22 जून, 2020 को 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 19.7 लाख रुपये होती.More Related News
