MS Dhoni ने कितने में बेची थी अपनी पहली बाइक, जानिए दिलचस्प किस्सा
ABP News
आपको बता दें कि अब तो महेंद्र सिंह धोनी के पास कई बाइक हैं. लेकिन आपको पता नहीं होगा कि महेंद्र सिंह धोनी सबसे पहले कौन सी बाइक चलाते थे. माही की पहली बाइक यामाहा आर एक्स 135 थी. खड़गपुर में रेलवे में जॉब करते वक़्त इसी बाइक पर सवार होकर माही अपने दोस्तों के साथ दूर दूर तक चले जाते थे.
नई दिल्ली: भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले की क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों लेकिन उनकी चर्चा हर पल होती है. कभी उनकी चर्चा उनके बेहतरीन करियर को लेकर होती है तो कभी मैदान के बाहर उनके शौक को लेकर. हम सबको पता है कि धोनी को बाइक्स का कितना शौक है. आज हम धोनी की जिंदगी में जो उनकी पहली बाइक थी उससे जुड़ा किस्सा आपको बताने जा रहे हैं. किसने खरीदी थी कैप्टन कूल की पहली बाइक?आपको बता दें कि अब बेशक तो महेंद्र सिंह धोनी के पास कई बाइक हैं. लेकिन आपको पता नहीं होगा कि महेंद्र सिंह धोनी सबसे पहले कौन सी बाइक चलाते थे. माही की पहली बाइक यामाहा आर एक्स 135 थी. खड़गपुर में रेलवे में जॉब करते वक़्त इसी बाइक पर सवार होकर माही अपने दोस्तों के साथ दूर दूर तक चले जाते थे. लेकिन साल 2003 में धोनी ने अपनी इस बाइक को बेच दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्ना नाम के एक शख्स ने ये बाइक 15 हज़ार रुपये में खरीद ली थी.More Related News
