
MS Dhoni की बेटी से Rahul Vaidya ने मांगा था बिस्किट, Ziva ने दिया ऐसा क्यूट रिएक्शन, देखें Viral Video
Zee News
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बेटी जीवा धोनी (Ziva Dhoni) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: दिशा परमार और राहुल वैद्य (Disha Parmar And Rahul Vaidya Wedding) की ग्रैंड शादी का सेलिब्रेशन आखिरकार खत्म हुआ, लेकिन दोनों के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच राहुल वैद्य का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो गया है. जिसमें वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बेटी जीवा धोनी (Ziva Dhoni) के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की शादी के बीच उनका ये वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल वैद्य, जीवा से बिस्किट मांग रहे हैं और बड़े ही क्यूट तरीके से दोनों के बीच बातचीत होती है. वीडियो में राहुल ने कहते हैं, ‘बिस्किट तो खिलाओ मुझे, अकेले-अकेले खा रही हो आप. वहीं इसके बाद जीवा एक बिस्किट राहुल को दे देती हैं, जिसके बाद सिंगर उन्हें स्वीट कहते हुए थैंक्यू बोल देते हैं.More Related News
