
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटे में इन जगहों पर बारिश का अनुमान
ABP News
MP Weather Update: ग्वालियर और चंबल संभागों के अलावा नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़ और विदिशा में 6 जनवरी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल मौसम शुष्क है लेकिन अगले दो दिनों बाद बारिश और ओलावृष्टि (Rain and Hailstorm) के आसार हैं. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते ही दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों का मौसम शुष्क रहा. खजुराहों, ग्वालियर में हल्का कोहरा (Fog ) डेरा जमाए रहे. भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभागों का न्यूनतम तापमान जिलों में काफी बढ़ गया और बाकी संभागों के जिलों में खास परिवर्तन नहीं हुआ. उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, होशंगाबाद, भोपाल और ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहा जबकि शेष संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7°C नौगांव, रीवा और उमरिया में दर्ज किया गया.
6 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिखेगा मौसम में बदलाव
