
MP News: ‘मैं दिल्लीवादी नहीं हूं’, बीजेपी के मंत्री गोपाल भार्गव ने किस पर किया ये तंज?
ABP News
Jabalpur News: गोपाल भार्गव मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनसे हाल ही में नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे पर प्रतिक्रिया चाही गई. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, ' मैं दिल्लीवादी नहीं हूं'.
Jabalpur News: नेताओं का दिल्ली जाने से बेहतर है लोगों तक योजनाओं का पहुंचाना और उनका विकास करना. नसीहत और तंज भरा बयान जबलपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने दिया है. दरअसल गोपाल भार्गव मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनसे हाल ही में नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे पर प्रतिक्रिया चाही गई. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, " मैं दिल्लीवादी नहीं हूं". माना जा रहा कि गोपाल भार्गव का बयान भोपाल के राजनीतिक गलियारों में मची उठा पटक का संकेत है.
मेरा दिल्ली आने जाने पर विश्वास नहीं- गोपाल भार्गव
More Related News
