
Motorola ने लॉन्च किया मिलिट्री ग्रेड जितना मजबूत स्मार्टफोन Motorola Defy, जानिए किसे देगा ये टक्कर
ABP News
मोटोरोला ने IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ Motorola Defy को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे Bullitt Group के साथ मिलकर साझेदारी में बनाया है.यह स्मार्टफोन पानी के अंदर 35 मिनट तक रह सकता है.
मोटोरोला का अब तक सबसे तगड़ा स्मार्टफोन Motorola Defy लॉन्च हो गया है. इसे मोटोरोला ने Bullitt Group के साथ मिलकर बनाया है, जिसके लिए Bullitt Group ने इसी साल साझेदारी की थी. मोटोरोला ने दावा करते हुए कहा है कि उनका यह फोन अब तक सबसे मजबूत स्मार्टफोन में से एक है. उनका कहना है कि उनका यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड जितना मजबूत है. कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि Motorola Defy को IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी के अनुसार Motorola Defy को पानी के अंदर 1.5 मीटर की गहराई में 35 मिनट तक कोई नुकसान नहीं हो सकता है. वहीं उनका यह स्मार्टफोन 6 फीट की ऊंचाई से बार बार गिराए जाने पर भी नहीं टूटेगा.More Related News
