
Moradabad Murder: बहन से शादी करने पर युवक ने जीजा के भाई को उतारा मौत के घाट, तमाशा देखती रही भीड़
ABP News
Moradabad Murder: मुरादाबाद में रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की वजह चौंकाने वाली है.
A Man Brutally Murdered in Moradabad: यूपी (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े एक ई रिक्शा चालक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि एक युवक चाकू से रिक्शा चालक पर वार करता रहा और भीड़ देखती रही. रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
हैरान कर देने वाली ये घटना गुलाब बाड़ी इलाके की है. बताया जा रहा है की 20 दिन पहले ही हमलावर की बहन से मृतक के छोटे भाई ने लव मैरिज कर ली थी. जिसे लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा भी हुआ था. आज लड़की के भाई ने इस हत्या को अंजाम दे दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
