)
Monsoon Update: खत्म हुआ इंतजार... दिल्ली एनसीआर में हुई जोरदार बारिश, तीन माह बाद मिली गर्मी से राहत
Zee News
Monsoon in Delhi-NCR: देश की राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में तड़के सुबह से ही काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ है. ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जानें वेदर को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट...
नई दिल्ली, Weather Monsoon Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में तड़के सुबह से ही काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ है. ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सुबह 8 बजे से बादल मेहरबान हुए और दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा, गाजियाबाद मेरठ के अलावा पश्चिमी यूपी में जोरदार बरसार हो रही है. बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं पिछले तीन महीने से भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को राहत मिली है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जून, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है। हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 28 और 29 जून, 2024 को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है।
— India Meteorological Department (@Indiametdept) — India Meteorological Department (@Indiametdept)
