)
Monsoon Break: पहले झमाझम बारिश, फिर एक बूंद भी नहीं... क्या होता है मानसून ब्रेक?
Zee News
What Is Monsoon Break: देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर पहले तो झमाझम बारिश हुई और बीते कुछ दिनों से यकायक बारिश बंद हो गई, उमस बढ़ गई. आइए, जानते हैं कि मानसून ब्रेक की स्थिति क्या है?
नई दिल्ली: What Is Monsoon Break: देश के कई इलाकों में मानसून दस्तक दे चुका है. असम में तो बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं. लेकिन दक्षिण भारत के कुछ इलाके हैं, जो मानसून ब्रेक पर हैं. यहां पर अगले कुछ दिनों तक बारिश नहीं होने वाली. यदि आपके लिए भी 'मानसून ब्रेक' नया शब्द है, तो आप इसकी परिभाषा यहां जान सकते हैं...
More Related News
