
Mohit Raina On Wedding: मोहित रैना ने अदिति के साथ शादी को लेकर किए खुलासे, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात
ABP News
Mohit Raina Reveals Details About Wedding: एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं.
Mohit Raina Reveals Details about Wedding: एक्टर मोहित रैना(Mohit Raina) अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करते हैं. नए साल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके उन्होंने सभी को चौंका दिया था. मोहित ने अदिति (Aditi) से शादी की है और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जो पोस्ट होते ही वायरल हो गई थीं. फैंस को मोहित की शादी की तस्वीरें बहुत पसंद आईं थीं. अचानक से शादी करने के बाद मोहित ने अपनी शादी के बारे में हाल ही में बात की है. उन्होंने अपनी शादी के बारे में कई खुलासे किए.
मोहित ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनकी शादी प्लान्ड नहीं थी. आखिरी मिनट पर सब प्लान हुआ जिसके बारे में उन्हें बताने का मौका नहीं मिला. मोहित ने कहा कि शादी का प्लान फिक्स नहीं था. ये बहुत ही अचानक हुआ. जैसे कि अपने आप सारी चीजें सही जगह पर होती गईं. शादी राजस्थान में हुई जिसमें सिर्फ परिवार वाले शामिल हुए थे.
