
Mohammed Siraj vs England: जब बुमराह-शमी नहीं होते, तब मोहम्मद सिराज बन जाते हैं टीम इंडिया के 'साइलेंट किलर', आंकड़े दे रहे गवाही
AajTak
Mohammed Siraj IND vs ENG 2nd test: मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में 6 विकेट झटककर यादगार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान कहीं से भी यह नहीं लगने दिया कि बुमराह की कोई कमी इस टेस्ट में उनकी ओर खली है. वैसे मोहम्मद सिराज जब बिना जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी के खेलते हैं तो उनके टेस्ट के आंकड़े ज्यादा प्रभावशाली बन जाते हैं.
Mohammed Siraj IND vs ENG 2nd test: एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए और इंग्लैंड की पारी को झकझोर दिया. सिराज ने जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को चलता किया. जिससे इंग्लैंड की टीम का स्कोर 84/5 हो गया. लेकिन बाद में जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने 368 गेंदों में 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. हालांकि इसके बाद भी इंग्लैंड की टीम टीम 407 रन पर सिमट गई.
सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में 6 विकेट लेकर यादगार प्रदर्शन किया, वहीं दूसरे छोर पर उनको आकाश दीप का भी भरपूर साथ मिला. जिन्होंने बुमराह की जगह खेलते हुए 4 विकेट झटके. इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज का एक आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला नजर आया. दरअसल, जब सिराज जब बिना जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी के खेलते हैं तो उनके टेस्ट के आंकड़े ज्यादा भौकाली बन जाते हैं.
A determined spell applauded by his teammates 🙌 Mohd. Siraj with a memorable bowling performance in Edgbaston 👏👏 Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/329eBuD5YJ
जब सिराज ने बुमराह के साथ खेले टेस्ट मैच सिराज ने अब तक जसप्रीत बुमराह के साथ 23 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में उनका गेंदबाजी औसत 33.82 रहा है. लेकिन जब वह बुमराह के बिना खेले हैं, यानी 15 टेस्ट मैचों में, तब उनका औसत बेहतर होकर 25.20 हो गया है. यानी यह शानदार है.
जब सिराज शमी के साथ खेले टेस्ट मैच मोहम्मद शमी के साथ खेले गए 9 टेस्ट में सिराज का औसत 34.96 रहा है, जबकि जब वह बुमराह और शमी दोनों के साथ खेल, ऐसे 6 टेस्ट मैचों में उनका औसत 33.05 रहा है.
जब बिना शमी-बुमराह के खेले सिराज सबसे रोचक आंकड़ा यह है कि जिन 12 टेस्ट मैचों में सिराज ने ना तो तो बुमराह और ना ही शमी के साथ गेंदबाजी की, उनमें उनका औसत सिर्फ 22.27 रहा है, जो उनके करियर का सबसे बेहतरीन आंकड़ा है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.







