
Moderna बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण करेगी, सीईओ ने किया अहम ऐलान
NDTV India
अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरू करने जा रही है. इस ह्यूमन ट्रायल से पता चलेगा कि कोरोना वैक्सीन बच्चों पर प्रभावी है या नहीं और यह उनके लिए कितनी सुरक्षित है.
अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह 6 माह से 12 साल के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरू करेगी. इसके लिए 6750 बच्चों को परीक्षण के लिए जोड़ा जाएगा. सीईओ स्टीफेन बैंसेल (CEO Stephane Bancel ) ने कहा कि हम mRNA-1273 वैक्सीन का बच्चों पर दूसरे ,तीसरे चऱण का परीक्षण शुरू कर रहे हैं.More Related News
